Groww App Down Today News: फिर डाउन हुआ 'ग्रो' एप, यूजर्स परेशान

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

एप पिछले महीने से बार-बार डाउन हो रहा है.

Groww App Down Today News In Hindi

Groww App Down  Today News In Hindi: भारत की वित्तीय सेवा ऐप्स में से एक 'Groww', ऐप फिर से डाउन हो गया है, क्योंकि यह स्टॉक खरीदने के लिए बैलेंस नहीं दिखा रहा है। पिछले महीने से, ऐप लगातार गड़बड़ियाँ पैदा कर रहा है जो यूजर्स को  चिंतित कर रहा है।

एप पिछले महीने से बार-बार डाउन हो रहा है. एप के डाउन होने की खबरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है. यूजर्स परेशान हो रहे हैं. 

लोगों ने ट्विटर और फेसबुक पर इसकी शिकायतें करनी  शुरू कर दी है.  हालांकि कंपनी  ने अभी तक ग्रो एप के डाउन होने के कारणों का खुलाशा नहीं किया है. 

वहीं लोग एप के बार-बार डाउन होने से कंपनी की ऐलोचना करते नजर आ रहे है. एक यूजर ने लिखा- एप फिर से डाउन, यह कितनी बार डाउन होगा. वहीं एक अन्य ने लिखा- ग्रो एप का इस्तेमाल करना काफी मुश्किल है, एप बार-बार डाउन हो जाता है.

वहीं यूजर्स की शिकायतों को देखते हुए कंपनी ने माफी मांगी है. कंपनी का कहना है कि वो एप को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि ग्रो एक भारतयी लोकप्रिय वित्तीय सेवा ट्रेडिंग एप है जो भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एप्स में से एक है। 


(For more news apart from Groww App Down News in Hindi Today, Why Groww App is not working? stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)