New Income Tax Bill 2025: नए आयकर विधेयक को कल मंजूरी मिल सकती है

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

यह विधेयक मौजूदा आयकर अधिनियम 1961 का स्थान लेगा तथा कर नियमों को सरल एवं स्पष्ट बनाने का प्रयास करेगा।

New income tax bill may get approval tomorrow news in hindi

New Income Tax Bill 2025 News In Hindi: नए आयकर विधेयक को जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिलने की संभावना है। खबरों के मुताबिक, कैबिनेट 7 फरवरी को इस विधेयक को मंजूरी दे सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, नए प्रत्यक्ष कर संहिता या नए आयकर विधेयक को शुक्रवार को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025 के दौरान घोषणा की कि सरकार एक नया आयकर विधेयक पेश करेगी।

यह विधेयक मौजूदा आयकर अधिनियम 1961 का स्थान लेगा तथा कर नियमों को सरल एवं स्पष्ट बनाने का प्रयास करेगा। इसका उद्देश्य करदाताओं के लिए कर प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और आसान बनाना है। नया विधेयक कर ढांचे को सुव्यवस्थित करने और शर्तों को सरल बनाने पर केंद्रित है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पेश करने के दौरान कहा था कि नया आयकर विधेयक स्पष्ट और सरल होगा, जिससे करदाताओं को बेहतर अनुभव मिलेगा। इस विधेयक के माध्यम से सरकार कर सुधारों में तेजी लाने और करदाताओं को राहत प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।

(For more news apart from New income tax bill may get approval tomorrow News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)