Stock Market Crash Today: ट्रंप टैरिफ से शेयर बाजार में हड़कंप, सेंसेक्स में 3000 अंकों की गिरावट

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

आज 7 अप्रैल को सेंसेक्स 3000 अंक (4%) गिरकर करीब 72,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Stock Market Crash Sensex tanks over 3000 points News In Hindi
Stock Market Crash Sensex tanks over 3000 points News In Hindi

Stock Market Crash Sensex tanks over 3000 points News In Hindi: अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का भारतीय बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। सेंसेक्स में 3000 अंकों की गिरावट आई है और निफ्टी में भी 900 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है।

आज 7 अप्रैल को सेंसेक्स 3000 अंक (4%) गिरकर करीब 72,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 900 अंक (4.50%) की गिरावट के साथ 22,000 से नीचे कारोबार कर रहा है। बता दे कि सेंसेक्स के सभी 30 शेयर गिरकर कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस और टीसीएस शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। टाटा स्टील में करीब 8.44 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर भारती एयरटेल एकमात्र ऐसा शेयर रहा जो शुरुआती कारोबार में हरे निशान में कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में इस शेयर में 0.64 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। 

(For More News Apart From Stock Market Crash Sensex tanks over 3000 points News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)