Vedanta Group चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

अनिल अग्रवाल ने बुधवार रात करीब 10 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने बेटे के निधन की जानकारी दी।

Anil Agarwal's son and vedanta group director Agnivesh Agarwal passes away at 49

Agnivesh Agarwal Passes Away: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के इकलौते पुत्र अग्निवेश अग्रवाल का निधन हो गया है। वह 49 वर्ष के थे। अग्निवेश वेदांता समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के बोर्ड के सदस्य थे। (Anil Agarwal's son and vedanta group director Agnivesh Agarwal passes away at 49 news in hindi) 

अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया कि अमेरिका में स्कीइंग के दौरान अग्निवेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए माउंट सिनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनका निधन हो गया।

 

 

अनिल अग्रवाल ने बुधवार रात करीब 10 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने बेटे के निधन की जानकारी दी। भावुक संदेश में उन्होंने इस दिन को अपने जीवन का सबसे अंधकारमय दिन बताया। साथ ही उन्होंने लिखा कि वे अपने बेटे से किए गए वादे को निभाते हुए अपनी कुल कमाई का 75 प्रतिशत हिस्सा समाज को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनिल अग्रवाल की पोस्ट पर X पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “अग्निवेश अग्रवाल का असामयिक निधन अत्यंत चौंकाने वाला और बेहद दुखद है। इस हृदयस्पर्शी श्रद्धांजलि में आपके गहन शोक की पीड़ा स्पष्ट रूप से झलकती है। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस कठिन समय में आपको और आपके परिवार को शक्ति एवं साहस प्रदान करें। ओम शांति।” 

अनिल अग्रवाल ने बताया कि उनके पुत्र अग्निवेश का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था। उन्होंने अजमेर स्थित मेयो कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की और एक सफल पेशेवर करियर बनाया। अग्निवेश ने फुजैराह गोल्ड की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वे हिंदुस्तान जिंक के चेयरमैन भी रहे।

अनिल अग्रवाल ने अपने बेटे को एक खिलाड़ी, संगीतकार और कुशल नेतृत्वकर्ता बताया, जो अपनी गर्मजोशी, विनम्रता और दयालु स्वभाव के लिए जाने जाते थे।

कॉमर्स में स्नातक अग्निवेश अग्रवाल वर्ष 2019 तक जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के चेयरमैन रहे। उनके नेतृत्व में भारत में खनन क्षेत्र में प्रचलित तकनीकों का आधुनिकीकरण किया गया, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बेंचमार्क के रूप में स्वीकार किया गया। उन्होंने हिंदुस्तान जिंक को वैश्विक स्तर की अग्रणी कंपनी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसके अलावा, वे वर्ष 2009 में स्थापित फुजैराह गोल्ड के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर भी रहे। वे अलुवर्क्स लिमिटेड के बोर्ड के सदस्य थे और वेदांता समूह से जुड़ी एक पावर कंपनी के बोर्ड में भी शामिल थे।

वे वर्ष 1995 से 2013 तक मद्रास एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड के निदेशक रहे। इसके साथ ही, वर्ष 2009 से वे स्टरलाइट एनर्जी लिमिटेड में गैर-कार्यकारी निदेशक के पद पर भी कार्यरत थे।

(For more news apart from Anil Agarwal's son and vedanta group director Agnivesh Agarwal passes away at 49 news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)