इंडियन ओवरसीज बैंक ने 'स्वयं सहायता समूहों' को दिया 5.02 करोड़ रुपये का ऋण

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

बैंक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Indian Overseas Bank gave loan of Rs 5.02 crore to 'Self Help Groups'

चेन्नई :  सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने शहर में आयोजित 'महिला दिवस समारोह' के मौके पर एक अभियान के दौरान स्वयं सहायता समूहों (एसएचडी) को पांच करोड़ रुपये का ऋण दिया। बैंक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आईओबी के महाप्रबंधक शुभेंदु कुमार वर्मा ने एक बयान में कहा कि चेन्नई जिले में 84 स्वयं सहायता समूहों को 502.09 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत और वितरित किए गए। चेन्नई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की महिला उद्यमी शाखा ने इस अभियान के दौरान 1.53 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी।