Bank Holidays : कल से लकेर लगातार 6 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, यहां जानें किस राज्य में कब है छुट्टी

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

चलिए आपको बताते हैं कि अगले सात दिनों में किस राज्य में किस राज्य में किस तारीख को बैंक बंद रहेंगे।

Banks will remain closed for 6 consecutive days from tomorrow

Bank Holidays News In Hindi: देश में दिवाली अब काफी नजदीक है. सभी इसकी तैयारियों में लग गए है. इसके साथ छठ पूजा के दिन भी पास ही है. ऐसे में सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों ने छुट्टी का ऐलान कर दिया है. वहीं कल से यानी 10 नवंबर से कुल छह दिनों के लिए अलग-अलग रज्यों में बैंक भी बंद रहेंगे। ऐसे में जरुरी है कि अगर आप अगले सात दिनों में अपने किसी काम से बैंक जानें के बारें में सोच रहे है तो पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देख लें. ताकि आप अपना समय बचा सकें।

चलिए आपको बताते हैं कि अगले सात दिनों में किस राज्य में किस राज्य में किस तारीख को बैंक बंद रहेंगे।

ये रही लिस्ट

10 नवंबर (शुक्रवार) : वांगला महोत्सव के अवसर पर सिर्फ मेघालय में बैंक बंद बंद रहेंगे। देश के अन्य राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। इस दिन धनतेरस भी है पर इस अवसर पर बैंक बंद नहीं रहते है. 

11 नवंबर (शनिवार) : महाने के दूसरे और चौथे शनिवार को साप्ताहिक अवकाश होता है. ऐसे में बैंक बंद रहेंगे।

12 नवंबर (रविवार) : रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इस दिन दिवाली भी है.

13 नवंबर (सोमवार): गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा, दिवाली के अवसर पर त्रिपुरा, उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे।

14 नवंबर (मंगलवार): दिवाली (बाली प्रतिपदा)/दीपावली/विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस/लक्ष्मी पूजा के अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

15 नवंबर (बुधवार): भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/निंगोल चक्कौबा/भ्रातृद्वितीया के अवसर पर सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, बंगाल, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं.

ये भी पढ़ें : Bank Holidays in November 2023 : नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक , देखें स्टेटवाइज अवकाश की सूची