Gold And Silver Price: शादी सीजन की मांग से सोना फिर 80,000 पार, चांदी 800 रुपये महंगी
अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने उम्मीद के अनुरूप ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की है।
Gold And Silver Price News In Hindi: शादी-विवाह के सीजन में स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग बढ़ने से शुक्रवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 500 रुपये महंगा होकर एक बार फिर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। चांदी भी 800 रुपये महंगी होकर 94,600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बंद हुई।
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस-मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, डॉलर सूचकांक में मजबूती और फेडरल रिजर्व की नीतिगत घोषणा के बीच सोने में कमजोरी रही।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने उम्मीद के अनुरूप ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की है। विदेशी बाजारों में कॉमेक्स सोना 10 डॉलर की गिरावट के साथ 2,695.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी भी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 31.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। एजेंसी
(For more news apart from know what is the gold and silver latest price News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)