IDFC म्यूचुअल फंड का नाम सोमवार से होगा बंधन एफएफ

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

एक नया ब्रांड लोगो भी जारी किया जाएगा, जो बंधन बैंक के लोगो से मिलता-जुलता होगा।

IDFC Mutual Fund will be renamed Bandhan FF from Monday

कोलकाता  : बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स की अगुवाई वाला गठजोड़ आईडीएफसी म्युचुअल फंड को एक नयी ब्रांड पहचान देने के लिए तैयार है। इसका नाम 13 मार्च से बंधन म्युचुअल फंड होगा। इसके साथ ही फंड हाउस की प्रत्येक निवेश योजना के नाम में 'आईडीएफसी' को बदलकर 'बंधन' कर दिया जाएगा।.

एक बयान के मुताबिक इसके लिए एक नया ब्रांड लोगो भी जारी किया जाएगा, जो बंधन बैंक के लोगो से मिलता-जुलता होगा। आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी को बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड, जीआईसी और क्रिसकैपिटल के एक गठजोड़ ने अधिग्रहित किया था।