Stock Market News : तीन दिनों की गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स 303 अंक चढ़ा

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 303.15 अंक यानी 0.51 प्रतिशत बढ़कर 60,261.18 अंक पर पहुंच गया।

Market recovers from three-day decline, Sensex rises 303 points

मुंबई : वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच धातु और सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में तगड़ी लिवाली होने से शुक्रवार को दोनों प्रमुख सूचकांक तीन दिनों की गिरावट से उबरते हुए बढ़त के साथ बंद हुए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 303.15 अंक यानी 0.51 प्रतिशत बढ़कर 60,261.18 अंक पर पहुंच गया। हालांकि कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी लेकिन दोपहर के सत्र में सेंसेक्स ने तेजी पकड़ी और एक समय तो यह 460.23 अंक तक उछल गया था।

एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 98.40 अंक यानी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 17,956.60 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक और मारुति सुजुकी के शेयर लाभ हासिल करने में सफल रहे।

दूसरी तरफ, टाइटन, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, आईटीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट दर्ज की गई।

दिन के कारोबार की खास बात यह रही कि एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस ने शुरुआती कारोबार में आई गिरावट से खुद को उबार लिया। दोनों कंपनियों के बृहस्पतिवार को आए तिमाही नतीजे पहले निवेशकों का भरोसा जीत पाने में नाकाम रहे लेकिन बाद में इसने तेजी पकड़ ली और लाभ की स्थिति में पहुंच गए।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "मुद्रास्फीति में नरमी आने और प्रमुख आईटी कंपनियों के तीसरी तिमाही के बेहतर नतीजे बाजार में कायम सतर्कता की धारणा पर भारी पड़ते हुए दिखे। भारत और अमेरिका दोनों जगह मुद्रास्फीति के कम होने से आगे ब्याज दरों में सख्ती कम होने की आस जगी है।"

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, "बैंकिंग, आईटी, वाहन और धातु कंपनियों में आए सुधार ने बाजार की दिशा बदलने में अहम भूमिका निभाई।"

बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.22 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक 0.09 प्रतिशत की बढ़त पर रहे।.

एशिया के अन्य बाजारों में सोल, शंघाई और हांगकांग के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो का बाजार गिरावट पर रहा।. यूरोपीय बाजारों में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार भी बृहस्पतिवार को मजबूती के साथ बंद हुए थे।.

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत चढ़कर 84.35 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।.

इस बीच, विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने बृहस्पतिवार को भी 1,662.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।