RBI का सख्त कदम: 10,000 रुपये से अधिक निकासी पर रोक,क्या आपका खाता भी प्रभावित?

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

अब यह बैंक नई जमा स्वीकार नहीं कर सकेगा और नए लोन भी जारी नहीं कर पाएगा।

Withdrawals above Rs 10,000 banned news in hindi

RBI Actions on Baghat Urban Co-Operative Bank: RBI ने बघाट अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर कड़े प्रतिबंध लगाए
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने रेगुलेटरी कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित द बघाट अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर सख्त प्रतिबंध लगाए हैं। (Withdrawals above Rs 10,000 banned news in hindi) 

केंद्रीय बैंक के निर्देशों के तहत, अब यह बैंक नई जमा स्वीकार नहीं कर सकेगा और नए लोन भी जारी नहीं कर पाएगा। साथ ही, बैंक की देयताओं के भुगतान पर भी रोक लगा दी गई है।

क्या है आरबीआई के निर्देश?

RBI ने स्पष्ट किया है कि बैंक बिना पूर्व लिखित अनुमति कोई नया ऋण नहीं दे सकता, नई जमा राशि स्वीकार नहीं कर सकता और अपने वित्तीय दायित्वों का भुगतान भी नहीं कर सकता। यह कदम हाल ही में किए गए निरीक्षण में सामने आई गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के मद्देनजर उठाया गया है।

समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, बैंक की मौजूदा नकदी स्थिति को देखते हुए RBI ने ग्राहकों की निकासी सीमा 10,000 रुपये निर्धारित की है। हालांकि, RBI ने यह छूट दी है कि बैंक ग्राहकों के खातों में मौजूद राशि को उनके बकाया ऋणों के समायोजन में इस्तेमाल कर सकता है।

बीमा सुरक्षा का क्या होगा?

RBI ने यह भी स्पष्ट किया है कि बैंक के जमाकर्ता डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) के तहत बीमा सुरक्षा प्राप्त हैं। इसके अनुसार, प्रत्येक जमाकर्ता को अधिकतम ₹5 लाख तक की बीमाकृत राशि मिलेगी, जो उनके खाते की स्थिति और अधिकार के अनुसार निर्धारित की जाएगी। केंद्रीय बैंक ने यह भी बताया कि ये प्रतिबंध बैंक का लाइसेंस रद्द करने के बराबर नहीं हैं और बैंक सीमित शर्तों के साथ अपना संचालन जारी रख सकेगा। RBI का यह कदम बैंक की वित्तीय स्थिति को स्थिर करने और जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के उद्देश्य से उठाया गया है।

(For more news apart from Withdrawals above Rs 10,000 banned news in hindi, stay tuned to rozanaspokesman Hindi)