Gold And Silver Prices News: सोने के दामों में आई गिरावट, चांदी की चमक भी हुई कम, जानें ताजा भाव
चांदी की कीमत गिरकर 90,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है।
Gold And Silver Prices News in Hindi: 15 जून को 10 ग्राम सोने की कीमत 71,000 रुपये के आसपास रही। शुद्ध 24 कैरेट सोने की कीमत 71,880 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 65,890 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, चांदी की कीमत गिरकर 90,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
शहर 22 कैरेट सोने की कीमत 24 कैरेट सोने की कीमत
दिल्ली 66,040 72,030
मुंबई 65,890 71,880
अहमदाबाद 65,940 71,930
चेन्नई 66,490 72,540
कोलकाता 65,890 71,880
गुरुग्राम 66,040 72,030
लखनऊ 66,040 72,030
बेंगलुरु 65,890 71,880
जयपुर 66,040 72,030
पटना 65,940 71,930
भुवनेश्वर 65,890 71,880
हैदराबाद 65,890 71,880
गौर हो कि बीते दिनों चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली थी। लेकिन अब इसमें मामुली गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में अब चांदी की कीमत गिरकर 90,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है।
(For more news apart from Gold and Silver Price Fall In India Latest news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)