Share market News: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक गिरा

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 100.87 अंक के नुकसान से 61,831.60 अंक पर कारोबार कर रहा था।.

Photo

मुंबई : अमेरिकी बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार नीचे आ गए। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 100.87 अंक के नुकसान से 61,831.60 अंक पर कारोबार कर रहा था।.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 29.1 अंक के नुकसान से 18,257.40 अंक पर आ गया।.

सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर नीचे आए।

वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे थे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में थे। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार नुकसान के साथ बंद हुए थे।