अक्तूबर में भारत का व्यापार घाटा 41.68 अरब डॉलर, निर्यात में 11.8% की गिरावट, आयात में बढ़ोतरी
आंकड़ों के अनुसार सोने और चांदी के आयात में वृद्धि के चलते कुल आयात बढ़ा।
India Tade Dip Latest News in Hindi: अक्टूबर में भारत का निर्यात 11.8 प्रतिशत घटकर 34.38 अरब डॉलर रह गया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार आयात में 16.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो बढ़कर 76.06 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान देश का व्यापार घाटा 41.68 अरब डॉलर दर्ज किया गया। (India's trade deficit in October is $41.68 billion; exports fall by 11.8% news in hindi)
सोने और चांदी के आयात में हुई वृद्धि
आंकड़ों के अनुसार सोने और चांदी के आयात में वृद्धि के चलते कुल आयात बढ़ा। पिछले महीने सोने का आयात 14.72 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने यह केवल 4.92 अरब डॉलर था।
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि अक्तूबर में अमेरिका को भारत का निर्यात घटकर 6.3 अरब डॉलर रह गया, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 6.9 अरब डॉलर था। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्तूबर अवधि में कुल निर्यात मामूली रूप से 0.63 प्रतिशत बढ़कर 254.25 अरब डॉलर हो गया, जबकि इसी दौरान आयात 6.37 प्रतिशत बढ़कर 451.08 अरब डॉलर हो गया।
(For more news apart from India's trade deficit in October is $41.68 billion; exports fall by 11.8% news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)