इंडिगो का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 919.2 करोड़ रुपये पर

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

इंडिगो के शेयर बीएसई पर 1.57 प्रतिशत गिरकर 2,264 रुपये पर बंद हुआ।

Indigo March quarter net profit at Rs 919.2 crore

New Delhi: देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 919.2 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,681.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

इंडिगो ने बयान में कहा, “मार्च, 2023 में समाप्त वित्त वर्ष में विदेशी विनिमय दर के प्रभाव को छोड़कर उसने 2,654 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है। विदेशी मुद्रा प्रभाव को मिलाकर कंपनी को 305.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।’’

कंपनी ने कहा, “तीसरी और चौथी तिमाही के मुनाफे ने बड़े पैमाने पर पहली और दूसरी तिमाही में हुए नुकसान की भरपाई की।” इंडिगो के शेयर बीएसई पर 1.57 प्रतिशत गिरकर 2,264 रुपये पर बंद हुआ।