UltraTech Cement News: अल्ट्राटेक सीमेंट अपने इलेक्ट्रिक ट्रक बेड़े का करेगी विस्तार,100 और इलेक्ट्रिक ट्रक करेगी तैनात

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

इस साल जनवरी में पांच ऐसे ट्रक के साथ शुरू हुई ‘पायलट’ परियोजना सफल रही है।

UltraTech Cement will expand its electric truck fleet News In Hindi

 UltraTech Cement will expand its electric truck fleet News In Hindi:अल्ट्राटेक सीमेंट अपने लॉजिस्टिक्स परिचालन में सामग्री तथा उत्पादों की आवाजाही के लिए 100 और इलेक्ट्रिक ट्रक तैनात करेगी। कंपनी ने सोमवार को बताया कि इस साल जनवरी में पांच ऐसे ट्रक के साथ शुरू हुई ‘पायलट’ परियोजना सफल रही है।

कंपनी ने कहा, उसने मध्य प्रदेश के धार स्थित अपनी एकीकृत सीमेंट विनिर्माण इकाई से महाराष्ट्र के धुले स्थित अपनी ‘ग्राइंडिंग’ इकाई तक प्रति माह 75,00 करोड़ टन ‘क्लिंकर’ के परिवहन के लिए इन ट्रक की तैनाती के वास्ते एक नए परिवहन सेवा करार पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी का लक्ष्य भारत सरकार की ‘ई-फास्ट’ पहल के तहत जून 2025 तक 500 इलेक्ट्रिक ट्रक तैनात करना है। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के. सी. झंवर ने कहा, ‘‘ हमारे लॉजिस्टिक्स परिचालन में इलेक्ट्रिक ट्रक का विस्तार उद्योग में टिकाऊ प्रथाओं के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।’’(pti)

(For more news apart from UltraTech Cement will expand its electric truck fleet News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)