US में महंगाई बढ़ी! ट्रम्प प्रशासन ने भारत के चाय-कॉफी-मसालों से 50% टैरिफ हटाया, भारतीय एक्सपोर्टर्स को मिलेगा फायदा

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

अमेरिका ने रूसी तेल खरीदने के कारण भारत पर 50% टैरिफ लगाया था।

US Removes 50% Tariff On India’s Tea-Coffee-Spices

India-US Trade Tariff  Latest News in Hindi: अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले कॉफी, चाय, मसाले, ट्रॉपिकल फलों और फ्रूट जूस जैसे उत्पादों पर लगे 50% रेसिप्रोकेल टैरिफ को हटा दिया है। यह जानकारी कॉमर्स मिनिस्ट्री ने 17 नवंबर को दी। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने कहा कि इस फैसले से भारतीय एक्सपोर्टर्स को समान प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा। वित्त वर्ष 2025 में भारत का अमेरिका को एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट 2.5 अरब डॉलर (लगभग ₹22,000 करोड़) था, जिसमें से 9,000 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट अब टैक्स-फ्री हो गया है। (US Removes 50% Tariff On India’s Tea-Coffee-Spices news in hindi) 

अमेरिका ने रूसी तेल खरीदने के कारण भारत पर 50% टैरिफ लगाया था। अमेरिका में खाने-पीने की चीजों के दाम लगातार बढ़ने के कारण ट्रम्प प्रशासन ने ये कदम उठाया है।

ट्रम्प ने शुक्रवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें बीफ, कॉफी और फलों सहित कई एग्रीकल्चर उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ हटा दिए गए हैं। इसके पीछे मुख्य कारण महंगाई को कम करना बताया गया है। ट्रम्प प्रशासन के अनुसार यह कदम उत्पादों की कीमतों को स्थिर करने के लिए उठाया गया है, क्योंकि इन टैरिफ का बोझ सीधे उपभोक्ताओं पर पड़ रहा था।

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अब लगभग अंतिम चरण में है। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि 25% रेसिप्रोकेल टैरिफ और कच्चे तेल पर अतिरिक्त 25% ड्यूटी जैसे मुद्दों पर सहमति लगभग बन चुकी है। उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। दोनों देशों के बीच इस ट्रेड डील को लेकर बातचीत इस साल फरवरी से जारी है।

सरकार के अनुमान के अनुसार भारत के लगभग 48.2 अरब डॉलर (करीब ₹4.3 लाख करोड़) के एक्सपोर्ट्स पर उच्च टैरिफ लगाए गए थे। वित्त वर्ष 2025 में कुल 86.51 अरब डॉलर (करीब ₹7.66 लाख करोड़) का सामान अमेरिका भेजा गया, जिसमें शीर्ष पांच श्रेणियाँ—जैसे टेक्सटाइल्स, ज्वेलरी और इंजीनियरिंग गुड्स—करीब 60 अरब डॉलर (लगभग ₹5.3 लाख करोड़) की रही।

(For more news apart from US Removes 50% Tariff On India’s Tea-Coffee-Spices news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)