Gold Price Today: अचानक 4 हजार तक गिरे सोने-चांदी के भाव, जानें कैसे हुआ ये चमत्कार
सर्फरा बाजारों में सोने का भाव करीब 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक घटा है.
Gold Price Today: 23 जुलाई को वित्त मंत्री सितारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने सोना-चांदी को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए आम लोगों को तोहफा दिया. सोना-चांदी से सीमा शुल्क कम किया गया है. निर्मला सीतारमण ने नवीनतम बजट घोषणा में सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को घटाकर 6% कर दिया. वहीं अब इसका असर बाजारों में देखने को मिला है. सोना-चांदी की बढ़ती कीमतों में भारी गिरावट आई है.
सर्फरा बाजारों में सोने का भाव करीब 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक घटा है. वहीं चांदी के भाव में गिरावट आई है. चांदी की कीमतें भी 4,800 तक की कमीं आई है.
MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स कारोबार के दौरान मंगलवार को सोना 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था वहींं अब यह 68,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. यानिकी महज कुछ ही घंटों में Gold Price 4,350 रुपये प्रति 10 ग्राम तक घट गया.
वही चांदी की कीमत (Silver Price) 89,015 रुपये पर पहुंची थी और अब यह भी 4,740 रुपये सस्ती होकर 84,275 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई.
महानगरों में सोने-चांदी का भाव
दिल्ली में सोना 3680 रूपये टूटकर अब 22 कैरेट वाला गोल्ड 63,397 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 69,160 रुपये प्रति दस ग्राम पर है . तो चांदी 3590 रुपये सस्ता होकर 85,410 रुपये पर आ गया है.
मुंबई में सोना 22 कैरेट सोना 63,507 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 69,280 रुपये प्रति दस ग्राम पर है. चांदी यहां 85,560 रुपये प्रति किलो हो गया है.
कोलकाता में 22 कैरेट सोना 63,424 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 69,190 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. चांदी की कीमत 85,440 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं.
चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड 63,415 तो 24 कैरेट वाला सोना 69,180 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव चेन्नई में 85,510 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
बता दें कि बजट 2024 में सोने और चांदी पर सीमा कस्टम ड्यूटी में 6% की कटौती का प्रस्ताव किया गया है और यह गिरावट इसका ही परिणाम है.
(For More News Apart from Gold Price Today gold Silver become cheaper today news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)