Gold Rate Today: नए साल में गोल्ड में करना चाहते हैं निवेश, जान लें आपके शहर में क्या है रेट
गोल्ड मार्केट रोजाना ही सोने की नई कीमत (Gold Price Today in Hindi) जारी करता ही है. इसमें कभी गिरावट देकने को मिलती है तो कभी बढ़ोतरी।
Gold Rate Today: साल 2023 बस कुछ ही दिनों में अलविदा कहने वाला है. वहीं 2024 हम सब के लिए नई उम्मीद लोकर आएगा। लोग अभी से ही 2024 में क्या-क्या करना है और कहां निवेश करना इसकी भी प्लानिंग कर रहे होंगे। आज के समय में गोल्ड में निवेश सबसे फायदें का सौदा है. तो आप भी अगर गोल्ड में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले सोने की नई कीमत भी जान ही लें. साल खत्म होने से पहले अगर आप सोने की कीमत जान लेते हैं तो आपके लिए यह फैसला कर पाना आसान हो जाएगा कि सोने में निवेस करना है या नहीं।
बता दें कि गोल्ड मार्केट रोजाना ही सोने की नई कीमत (Gold Price Today in Hindi) जारी करता ही है. इसमें कभी गिरावट देकने को मिलती है तो कभी बढ़ोतरी। तो चलिए आपको आज यानी 28 दिसंबर को मार्केट में सोने की कीमत क्या आपको बताते हैं.
बता दें कि आज बाजार में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 58,900 रुपये वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 64,250 रुपये है.
जानें आपके शहर में क्या है सोने की कीमत
शहर 22K Gold Price
दिल्ली 59,500 रुपये
मुंबई 59,380 रुपये
कोलकत्ता 60,000 रुपये
चेन्नई 59,000 रुपये
पटना 60,000 रुपये
शहर 24K Gold Price
दिल्ली 62,480 रुपये
मुंबई 62,350 रुपये
कोलकत्ता 63,000 रुपये
चेन्नई 61,950 रुपये
पटना 63,000 रुपये
(For more news apart from Gold Rate Today , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)