Gold-Silver Price: सोने में 205 रुपये की तेजी, चांदी 30 रुपये टूटी

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,817.4 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी मामूली नुकसान के साथ 23.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी

Gold-Silver Price: Gold up by Rs 205, silver down by Rs 30

New Delhi : वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 205 रुपये की तेजी के साथ 55,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 55,005 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी 30 रुपये की गिरावट दर्शाते हुए 69,698 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

एचडीएफसी के एक विश्लेषक ने कहा, ‘‘अमेरिकी रोजगार के आंकड़ों को लेकर बनी चिंताएं कम होने से जिंस बाजार में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे सप्ताह भी तेजी कायम रही।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,817.4 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी मामूली नुकसान के साथ 23.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘अमेरिका में आरंभिक बेरोजगारी आंकड़ों से अगले वर्ष भी ब्याज दर में तीव्र वृद्धि होने की आशंका थोड़ी कम होने से डॉलर में गिरावट आई और सोना मजबूत हो गयां।’’