कोरोना की तरह पाव पसार रहा अब ये नया वायरस, WHO ने दी चेतावनी
फिलहाल अभी तक कोई भी इंसान इसके चपेट में नहीं आया है।
New Delhi: दुनिया अभी कोरोना वायरस के कहर से उभरी भी नहीं है कि अब एक और वायरस तबाही मचाने आ रही है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इसके बारे में चेतावनी दी है. WHO के अनुसार ये महामारी कोरोना वायरस से भी खतरनाक है. कोरोना ने अबतक लाखों लोगों की जान ली है और अब ये धीरे धीरे नियंत्रण में भी आ रही है क्योंकि एक्सपर्ट ने इसके लिए वैक्सीन तैयार कर ली है. और अब ये खत्म होने के कगार पर है।
वहीं अब WHO की चेतावनी ने एक बार फिर सबको परेशानी में डाल दिया है। आइए आपको बताते है इस नई महामारी के बारे में ...
बता दें कि WHO की वेबसाइट पर प्राथमिकता रोग की लिस्ट में एक और खतरनाक बीमारी बढ़ाई गई है. इस लिस्ट में इबोला, सार्स और जीका बीमारियों के बारे में बताया गया है, वहीं इसमें से एक बीमारी को सबसे घातक बताया गया है. इस जानलेवा बीमारी का नाम है डिजीज X.
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक इस टर्म को एक ऐसी गंभीर और अंतरराष्ट्रीय महामारी के लिए प्रयोग किया जाता है, जिसके बारे में अभी तक किसी को कुछ भी पता नहीं है. राहत की बात यह है कि फिलहाल अभी तक कोई भी इंसान इसके चपेट में नहीं आया है।
वायरस, बैक्टीरिया या फंगस में से कुछ भी हो सकता है डिजीज X
बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने साल 2018 में पहली बार डिजीज X का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपाया था।
शोधकर्ता ने द नेशनल पोस्ट को बताया है कि डिजीज X के बारे में अभी कहना कोई गलत नहीं होगा कि ये दूर नहीं है. उन्होंने यह बताया कि हो सकता है कि कोरोना वायरस की तरह ही डिजीज X पहले जानवरों में फैले और इसके बाद इंसानों में...