Excercise Pill: अब एक गोली खाते ही हो जाएंगे सुपरफीट..., वैज्ञानिकों ने कर दिया कमाल
जानकारी दे दें कि अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा बनाई है, जिसे अगर आप खाते हैं तो आपको कसरत या एक्सरसाइज करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.
Exercise Pill: आजकल ज्यादात्तर लोग अपने आप को फीट रखने पर जोर दे रहे हैं और इसके लिए वो दिन रात मेहनत भी करते हैं. रोज़ाना कई घंटे जीम में बिताते हैं. योगा और एक्सरसाइज करते हैं. वहीं कई काम या फिर आलस की वजह से एक्सरसाइज से दूर भागते हैं और फिट रहने के लिए कोई आसान सा उपाय भी ढ़ूढ़ते रहते है. तो ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है. अमेरिकी वैज्ञानिकों ने इसका भी तोड़ निकाल दिया है.
जानकारी दे दें कि अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा बनाई है, जिसे अगर आप खाते हैं तो आपको कसरत या एक्सरसाइज करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. जी, हां इस दवा को एक्सरसाइज पिल (Exercise Pill )के नाम से बुला रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसे खाने का बाद शरीर पर वहीं इसर देखने को मिल रहा है, जो कि एक्सरसाइज करने के बाद देखने को मिलता है.
जानकारी के अनुसार अभी इसका परीक्षण चूहों पर किया गया है, जहां वैज्ञानिकों को सफलता भी मिली. जानकारी है कि जब इस दवा को चूहों को खिलाया गया तो उनके शरीर का मेटाबॉलिज्म ठीक वैसा हो गया, जैसा एक्सरसाइज करने के बाद होता है. जब लगातार चूहों को यह दवा खिलाई गई तो चूहों की मांसपेशियों की ताकत में इजाफा हुआ, उनकी फिटनेस भी सुधरी . साथ ही उनकी शारीरिक क्षमता भी बढ़ी.
एक्सरसाइज पिल (Exercise Pill) के फायदे
वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर ये पिल इंसानो पर भी यही असर दिखाता है जो इसने चूहों पर दिखाया तो इससे इंसानों को काफी फायदा मिलेगा. इससे कई बीमारियों को ठीक किया जाएगा.
यह मधुमेह विरोधी है. साथ ही यह मोटापा घटाने में उपयोगी है.
यह उनलोगों के लिए भी उपयोगा होगा जो दिल की बीमारी या दिमाग से जुड़ी बीमारियों का सामना कर रहे हैं.
बता दें कि इस दवा का रासायनिक नाम SLU-PP-332 है. दवा के बारे में बताते हुए वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के लीड रिसर्चर और केमिस्ट बाहा एलगेंडी ने कहा कि यह आराम से निगलने वाली गोली है और इससे शरीर का मेटाबॉलिज्म सुधर जाता है. इसे खाने से तब शरीर में एस्ट्रोजेन रिलेटेड रिसेप्टर्स (ERRs) एक्टिव हो जाते हैं.
बता दें कि ये रिसेप्टर्स (ERRs) मांसपेशियों, दिल और दिमाग के ऊतकों यानी टिश्यू में पाए जाते हैं, जो मेटाबॉलिज्म, इम्यूनिटी, इंफ्लेमेशन, होमियोस्टेसिस, शारीरिक विकास, कोशिकाओं की ग्रोथ और रिप्रोडक्शन में मदद करते हैं.
एलगेंडी ने ये भी माना कि हम यह नहीं कह सकते किइस पिल को खाने के बाद कसरत की जरूरत नहीं पड़ेगी . उन्होंने यह भी कहा कि यह एक्सरसाइज को रिप्लेस नहीं करती पर उसके जैसा फायदा दे सकती है.
(For more news apart from "What is Excercise Pill? Know its benefits Benefits Without Exercise side effects, stay tuned to Rozana Spokesman)