लड़की को टैटू बनवाने के चक्कर में गवानी पड़ी आंखों की रोशनी, पढे पुरी खबर..

Rozanaspokesman

अन्य, मीडिया वायरल

आंखों की रोशनी टैटू के चलते चली गई. यह सब तब हुआ जब महिला ने ऐसी जगह टैटू बनवा लिया कि जिंदगी भर पछताएगी.

Girl loses eyesight while trying to get a tattoo!

Eyesight: चौंकाने वाली बात यह है कि लड़की ने एक टैटू एक्सपर्ट से इस टैटू को बनवाया था. कुछ दिन तक तो उसे कुछ नहीं पता चला लेकिन इसके बाद वह हैरान रह गई जब उसने पाया कि उसकी आंख धीरे-धीरे अपनी रोशनी खोती हुई जा रही है. 

Horror Tattoo Story: एक ऐसी महिला सामने आई है जिसकी आंखों की रोशनी टैटू के चलते चली गई. यह सब तब हुआ जब महिला ने ऐसी जगह टैटू बनवा लिया कि वह जिंदगी भर पछताएगी.

यह घटना पोलैंड के एक शहर की है. इस लड़की का नाम एलेक्जेंड्रा सदोव्स्का है. यह लड़की टैटू की काफी शौकीन है और उसने पहले से ही कई जगहों पर टैटू बनवा रखे हैं. इसी बीच उसे फितूर चढ़ा कि वह अपनी आंखों पर टैटू बनवाएगी. वह एक टैटू एक्सपर्ट के पास पहुंची और उसने अपनी इच्छा जाहिर की. 

आंखों की पलकों पर टैटू बनवाए

लड़की ने पहले भी शरीर के कुछ हिस्सों पर टैटू बनवाया हुआ था. उसने टैटू बनाने वाले से कहा कि उसको आंखों की पलकों पर टैटू बनवाना है. इसके लिए लड़की की आंखों के चारो ओर एक स्‍याही लगाई गई और फ‍िर मशीन से टैटू बनाया गया. उस समय तो लड़की को थोड़ा दर्द महसूस हुआ फिर कुछ देर में सही हो गया. 

कुछ ही दिन में दिखा प्रभाव:
लड़की ने दोनों आंखों के किनारे आकर्षक टैटू तो बना लिए. लेकिन कुछ ही दिन में धीरे धीरे उसको आंखों में दर्द होने लगा. यहां तक कि उसकी आंखों की रोशनी कम होती गई. जब वह डॉक्टर के पास पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्‍टरों ने जांच के बाद कहा क‍ि टैटू बनाते समय सुईं आंख के अंदर चली गई है.

मोतियाबिंद समेत कई बीमारियां:
दोनों आंखों को काफी नुकसान पहुंचा है. उसे मोतियाबिंद समेत कई बीमारियां हो गईं. उसकी आंख के कई ऑपरेशन हुए लेकिन फर्क नहीं पड़ा. उसकी एक आंख की पूरी रोशनी चली गई जबकि दूसरी से कम दिख रहा है. हाल ही में लड़की ने उस टैटू बनाने वाले क खिलाफ मुकदमा दायर किया है