VIDEO: झरने के पास जाकर मौसम का आनंद ले रहे लोगों पर कुदरत का कहर, हादसे का खौफनाक मंजर कैमरे में कैद

अन्य, मीडिया वायरल

हादसे का खौफनाक मंजर कैमरे में कैद हो गया.

VIDEO

VIDEO: देश में मानसून ने दस्तक दे दी है। इस समय नदियां, झरने और नाले सभी पूरे उफान पर हैं। लोग इस मानसून का आनंद ले रहे हैं. पर आनंद में आपको अपना ख्याल रखने की भी जरूरत है. इस समय में कई ऐसे हादसे सामने आ चुके हैं जहां मानसून का मजा ले रहे लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. 

हालही में लोनावला में पिकनीक मनाने गए परिवार को पानी की तेज बहाव ने अपने आप में समा लिया था. वहीं अब ऐसा ही एक वीडियो हम लेकर आए हैं जिसमें बहुत सारे लोग झरने के पास जाकर मौसम का आनंद ले रहे थे, तभी अचानक नदी में पानी बढ़ गया और पानी के तेज बहाव में कई लोग बह गए. इस हादसे का खौफनाक मंजर कैमरे में कैद हो गया. आप भी देखें ये खतरनाक वीडियो

वीडियो में आपने देखा कि लोग झरने के सामने खड़े होकर मौसमे का आनंद ले रहे हैं . पर थोड़ी ही देर बाद वहां अचानक पानी का सैलाव आ जाता है और देखते ही देखते लोग मौत के मुंह में चले जाते हैं। 

हम आप सभी से अपील करते हैं कि अपने जीवन को हल्के में न लें और प्रकृति के साथ खिलवाड़ न करें। मानसून का आनंद जरूर लें मगर सावधानी आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. 

(For More News Apart from   Nature wreaks havoc on people enjoying the weather near the waterfall Himachal Pradesh Tourism travels note, Stay Tuned To Rozana Spokesman)