शख्स ने पुलिस स्टेशन के अंदर घुसा दी SUV, जमकर मचाई तोड़फोड़, देखें VIDEO
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Viral Video : न्यू जर्सी (New Jersey) से एक ऐसी ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स अपनी तेज रफ्तार SUV को भगाता हुआ सीधा पुलिस स्टेशन के अंदर ले आया. पुलिस स्टेशन में सभी अधिकारी स्क्वाड रूम में रेस्ट कर रहे थे. तभी 34 साल का जॉन हरग्रीव्स एसयूवी लेकर सीधा थाने में घुसा चला आया. उसने पुलिस स्टेशन के दरवाजे तोड़ दिए और थाने में मौजूद कई सारी चीजों को भी नुकसान पहुंचाया.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स गाड़ी को दौड़ाता हुआ थाने के अंदर लाते देखा जा सकता है. शख्स जैसे ही गाड़ी लेकर थाने में घुसा, तभी एक जोरदार आवाज हुई. थाने में रखी तमाम चीजें अस्त-व्यस्त हो गईं और टूट गईं. जिसके बाद शख्स गाड़ी से बाहर निकला और खद-ब-खुद अपने हाथ ऊपर कर लिए. एक्सीडेंट की आवाज सुनते ही दो पुलिस अधिकारी रूम से बाहर निकले और हाथ के हाथ उसे गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि घटना 20 सितंबर की है, जो पुलिस स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.