जब भालू के सामने अचानक आ गया शीशा, खुद को देख करने लगा अजीबो-गरीब हरकत, देखें VIDEO
अगर जानवर खुद को शीशे में देखें तो क्या होगा? वो कैसे रिएक्ट करेगा?
Viral Video: हम इंसान बचपन से ही शीशे में अपने आप को देखते आए है. कई लोग तो घंटों अपने आप को शीशे में निहारते है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर किसी जानवर के सामने शीशा रख दिया जाए तो क्या होगा। वो कैसे रिएक्ट करेगा। हम इंसानों करे पास कई ऐसी चींजे है जिसे अगर जानवर के सामने रख दें तो वो उसका रिएक्सन काफी अलग होता है.
अगर जानवर खुद को शीशे में देखें तो क्या होगा? वो कैसे रिएक्ट करेगा? तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाते हैं, जिसमें एक भालू ने पहली बार शीशे को देखकर एक अजीबोगरीब रिएक्शन दिया है. दरहसल, एक शख्स ने भालू का रिएक्शन देखने के लिए उसके सामने एक शीशा लाकर रख दिया. इस शीशे को देखकर भालू ने जो रिएक्शन दिया है, उसे देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक भालू टहल रहा है और टहलते-टहलते उसकी नजर अचानक वहां लगे एक शीशे पर पड़ती है. फिर क्या शीशे में अपनी झलक देखकर भालू सकपका जाता है और उछलकर डर के मारे उसके पीछे यह देखने के लिए जाता है कि आखिर शीशे के पीछे है कौन. जब उसे पीछे कोई भी दिखाई नहीं देता है तो वह वापस शीशे के सामने आता है और दोबारा खुद को देखकर डर जाता है. अपनी झलक देखकर खौफजदा हुआ भालू खुद पर ही हमला करने लग जाता है. वो बार-बार शीशे के आगे पीछे जाता है, लेकिन उसे कोई भी दिखाई नहीं देता. जब इतने से भी उसका डर खत्म नहीं होता तो वो शीशे को ही हिलाने लग जाता है और तोड़कर नीचे गिरा देता है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो को देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'भालू अपने आप को ही फेस नहीं कर सकता.दूसरे यूजर ने कहा, 'यही वजह है कि हमें जंगल में ऐसी चीजों को नहीं रखना चाहिए.'