ट्रेन में पानी गर्म करने वाले रॉड से वेंचर बना रहा था चाय , शख्स ने वीडिओ बनाकर बयां किया रेलवे का हाल
वीडियो में ट्रेन के दरवाजे के पास एक चाय बेचने वाला वेंडर चाय बेच रहा था और उसे पानी गर्म करने वाले रॉड से गर्म कर रहा था।
New Delhi : भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करते है। लोगों को ट्रेन से यात्रा करना भी अच्छा लगता है। खूबसूरत दृश्यों को देखते हए लोग अपनी मंजिल तक पहुंचते है। ट्रेन में मिलने वाले खाने पिने का सामान भी लोग खरीदकर मजे से खाते है। लेकिन जो सामान हमें ट्रेन में खाने पिने को मिलता है वो कैसे तैयार होता है ये हमें पता नहीं होता। यूं तो रेलवे की सुविधाएं बेहतर हुई हैं पर अभी भी कुछ वेंडर बचत के लिए गंदगी से खाना (railway food video) बनाकरयात्रियों में बेचते हैं। इसका एक भी विडिओ सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने एक वेंचर का वीडिओ बनाकर पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है
वायरल वीडिओ से दिखाया गया है कि कैसे एक वेंचर चाय बनाने के लिए पानी गर्म करेने वाले रॉड का इस्तेमाल कर रहा है। और यही चाय वो यात्रिओं में बेचेगा। वही चीज जब यात्री खाते हैं तो उनकी तबीयत बिगड़ जाती है। वीडिओ देख हम समझ सकते है कि ट्रेनों (train tea reality video) में जो खाना बेचने वाले वेंडर होते हैं, वो कितनी गंदगी से उन्हें बनाते हैं और वही चीज यात्री खाते हैं।
पानी गर्म करने वाले रॉड से हो रहा था चाय गर्म
ये वीडियो हैदराबाद से तिरुवनंतपुरम के बीच चलने वाली साबरी एक्सप्रेस का है. वीडियो में ट्रेन के दरवाजे के पास एक चाय बेचने वाला वेंडर है जिसकी चोरी एक शख्स ने पकड़ी और उसका वीडियो बना लिया। शख्स ट्रेन में चाय बेच रहा था और उसे पानी गर्म करने वाले रॉड से गर्म कर रहा था। वीडियो में मौजूद दूसरा व्यक्ति उस रॉड को उठाकर कैमरे में दिखा रहा है। रॉड काफी गंदा है। वीडियो में शख्स बोल रहा है- “साबरी एक्सप्रेस में यही हाल है. ये आदमी चाय बनाता है रॉड से. रॉड का हाल देख लीजिए, कितना गंदा है….यही है इंडियन रेलवे, यही हाल है!”
लोग दे रहे है प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोग इससे देख अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें है। एक ने कहा- इसी वजह से रेलवे बिक रहा है! एक ने कहा कि इसमें कॉन्ट्रैक्टर की गलती है, इंडियन रेलवे की नहीं! एक ने कहा कि उसने भी ऐसा नजारा कई बार ट्रेनों में देखा है। वहीं कई लोगों ने इस पोस्ट पर रेल मंत्री और इंडियन रेलवे को भी टैग किया है।