बेटी ने अपने पिता के जन्मदिन पर दिया खास सरप्राइज, पूरी की पिता की ख्वाहिश और कहा अब्बू..

Rozanaspokesman

अन्य, मीडिया वायरल

पापा और बेटी की ऐसी ही स्पेशल बॉन्डिंग और प्यार से भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख हर कोई भावुक हो रहा है।

Daughter gave a special surprise on her father's birthday, fulfilled her father's wish

New Delhi : एक पिता और बेटी का रिस्ता सबसे खास होता है। बेटियां अपने पिता के लिए राजकुमारी होती है जिसे वो दुनिया की सारी देना चाहते है। एक पिता अपनी बेटी की हर जिद्द और सपने को पूरा करते  है। तो वहीं बेटियों के लिए भी उनके पिता उनका हीरो होता है। एक पिता और बेटी का रिस्ता हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते है। दोनों के बीच की बॉन्डिंग हर रिस्ते से परे है।  

पापा और बेटी की ऐसी ही स्पेशल बॉन्डिंग और प्यार से भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख हर कोई भावुक हो रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है , वीडियो में एक बेटी ने अपने पिता को एक प्यारा सा सरप्राइज़ दिया है जिसे देख पिता  भी खुशी से खिल उठे है। 

इंस्टाग्राम rida.tharanaa पर शेयर एक वीडियो ने बेटी ने पिता को ऐसा सरप्राइज़ दिया जिसे देख लोग बोले Proud of u. हमेशा ही नैनो कार में चलने वाली परिवार की  बेटी ने अपने  पापा के बर्थडे पर उन्हें ड्रीम कार गिफ्ट की,  सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखने के बाद लोग जमकर बेटी की तारीफ कर रहे हैं. वीडिओ को 80,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

आपने माता पिता को अक्सर अपने बच्चो की  ख्वाहिशें पूरी करते तो देखा ही होगा पर यह वीडियो थोड़ा अलग है।  वीडियो में एक बेटी ने अपने पिता को उनकी ड्रीम कार गिफ्ट की है। 

वीडियो शेयर कर बेटी ने लिखा अब्बू आप मेरा पहला प्यार हो 

वीडियो शेयर करने के साथ बेटी ने कैप्शन में सब कुछ बयां कर दिया- हैप्पी बर्थडे अब्बू… मैं तुम्हें चांद तक और वापस आने तक प्यार करती  हूं. मुझे पता है कि यह हम दोनों के लिए एक दूसरे को समझने की एक यात्रा रही है लेकिन आप पहले व्यक्ति हैं जिनसे मुझे प्यार हुआ है और यह हमेशा वैसा ही रहेगा. अपनी लड़कियों पर विश्वास करने और सामाजिक मानदंडों को तोड़ने के लिए धन्यवाद.. 

वीडियो पर लोग भर भरकर प्यार लुटा रहे हैं और इस बेटी को प्रेरणा देने वाली बेटी बता रहे हैं. जिसने भी वीडियो में बाप बेटी का प्यार देखा वह भावुक हो गया और लोग इस बेटी को प्राउड बेटी कहने से खुद को रोक नहीं पाए.