जब कपल ने नहीं दिया सीट तो भड़क उठी महिला, मेट्रो में मचा दिया बवाल, देखें VIDEO

Rozanaspokesman

अन्य, मीडिया वायरल

वीडियो में महिला कहती नजर आ रही है कि लड़के ने उसे पागल बोला है.

VIDEO

View this post on Instagram

View this post on Instagram

Viral Video: आजकल दिल्ली मेट्रों से कोई न कोई वीडियो सामने आता रहता है. वहीं अब एक और वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक कपल के साथ झगड़ा करती नजर आ रही है. 

वीडियो में महिला कहती नजर आ रही है कि लड़के ने उसे पागल बोला है. जिसके बाद महिला का गुस्सा भड़क गया. 'पागल' कहने पर गुस्साई महिला ने कपल को बुरी तरह लताड़ना शुरू कर दिया. जब कपल वहां से जाने लगा तो महिला ने उन्हें धक्का देकर बिठा दिया। इसके बाद लड़की कहती है कि "क्या बदतमीजी है ये". फिर महिला ने कहा कि वह लड़के की शिकायत करेगी.   कपल आराम से सीट पर बैठ जाता है फिर भी महिला शांत नहीं होती और लगातार उन्हें सुनाती रहती है. महिला बार-बार यह कहती नजर आती है कि उसे पागल क्यों बोला. जबकि कपल ने कहा कि वह उसे पागल नहीं बोल रहे थे, बल्कि किसी और को बोल रहे थे. जब कपल और महिला के बीच बहस हो रही थी, तब मेट्रो में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और सभी लोग इस लड़ाई को देख रहे थे. 

वीडियो में आप आगे देखेंगे कि यह लड़ाई तब शुरू हुई, जब महिला ने शिफ्ट होने के लिए बोला. महिला वीडियो में लड़की को यह कहती नजर आ रही है कि 'माता-पिता को बेवकूफ बनाकर ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूम रही है. ये तेरा कैरेक्टर दिखा रहा है.' इस पर लड़का बोलता है कि "पहले ये बताओ कि ये किसने कहा कि हम गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड हैं." फिर महिला ने कहा, 'चाहे बहन-भाई ही हो, मुझे क्या करना है. मैंने तो बस शिफ्ट होने के लिए बोला है' 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी हैरान रह गए हैं. एक यूजर ने कहा, 'दिल्ली मेट्रो एंटरटेनमेंट से भरा है.' जबकि दूसरे ने कहा, 'वायरल होने के लिए लड़ाई करते हैं.'