Viral Video News: लड़की ने पाकिस्तानी प्रेमी के साथ मिलकर किया भारत का अपमान, फिर देखें कैसे कैब ड्राइवर ने सिखाया सबक
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Viral Video News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स एक लड़की से कहते दिख रहा है कि यह हिन्दुस्तान है तुम्हारा पाकिस्तान नहीं. वहीं लड़की कह रही है कि यह है मोदी जी का भारत. तो आखिर इस वीडियो के पीछे का मामला क्या है चलिए आपको बताते हैं.
दरहसल, वीडियो में दिख रहा व्यक्ति एक उबर कैब ड्राइवर है. जिसकी कैब में एक लड़की अपने प्रेमी के साथ दिल्ली में यात्रा कर रही थी . लड़की का प्रेमी पाकिस्तानी था. दोनों कैब में बैठकर बातचीत कर रहे थे. उनकी बातचीत में पाकिस्तान के प्रति प्रेम और भारत के प्रति तिरस्कार की बातें हुईं. इससे गुस्साए उबर ड्राइवर ने दोनों को बीच सड़क पर उतार दिया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लड़की अपने पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड के साथ पाकिस्तान की तारीफ कर रही थी. उसका प्रेमी भी चिल्ला रहा था कि उसके देश में कितनी अच्छी चीजें हैं। इसके अलावा वह भारत के बारे में अपमानजनक बातें भी कह रहे थे. लड़की विरोध करने के बजाय समर्थन में सिर हिला रही थी। यह सब ड्राइवर सहन नहीं कर सका। उसने दोनों को बीच सड़क पर उतार दिया और पूरी यात्रा के लिए पैसे मांगे.
यह घटना 11 अगस्त शुक्रवार देर रात की है. वीडियो में ड्राइवर को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, "हां, तुम पाकिस्तानी हो ****।" घटना को रिकॉर्ड करने वाली महिला ने जवाब दिया, "यह आदमी हमें रात के 12:30 बजे सड़क पर छोड़ गया। यह मोदीजी का भारत है।" इसके बाद ड्राइवर ने उन्हें गाली देते हुए कहा, 'तुम लोग हलाला के बच्चे हो', जिससे मामला और बिगड़ गया।
वीडियो में ड्राइवर के गुस्सा होने से पहले कैब के अंदर हुई बहस को भी कैद किया गया है। जिसमें कैब ड्राइवर को कहते सुना जा सकता है कि आप ऐसे कैसे कह सकते हैं कि दिल्ली के लोग अच्छे नहीं है . आप सोचकर बोलें. वहीं लड़की कह रही है कि उसके दोस्त ने दिल्ली के लोगों के बारे में बात की है कि वो मतलब परस्त है जो कि वो तो है ही. मुंबई के लोग भी तो दिल्ली के लिए ये बोलते हैं . वीडियो में ड्राइवर और लड़की के बात काफी बहस होते दिखाई दे रहा है.
(For more news apart from Viral Video News Girl insulted India with Pakistani boyfriend, then see how the cab driver taught her a lesson, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)