कपल ने मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ शुरू किया "समोसा बिजनेस " , एक दिन की कमाई जान उड़ जाएंगे होश
कपल ने अपनी हाई पेड सैलरी की जॉब छोड़कर खुद का समोसे का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया था.
New Delhi: आज कल कई ऐसे लोग है जो नौकरी को छोड़ व्यापर में आ रहे है। लोग व्यापर में अपना भविष्य काफी सुरक्षित देखते है। व्यापर में लोग खाने -पीने के चीज का व्यापर करना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जो कभी ठप नहीं हो सकता है। भारत में लोग खाने -पीने के शौकीन भी बहुत ज्यादा है और भारत में समोसा एक ऐसा स्नैक्स (Indian Snack) है जिसे हर कोई खाना पसंद करता है. तो अब एक कपल ने इसी समोसे का बिजनेस शुरू कर दिया है। बेंगलुरु के रहने वाले निधि सिंह और उनके पति शिखर वीर सिंह ने अपनी मल्टीनेशनल कंपनी की हाई पेड जॉब छोड़कर समोसे का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया. इस फैसले ने कपल की जिंदगी को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज यह कपल हर दिन 12 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहा है.
बता दें कि कपल बेंगलुरु के स्टार्टअप कंपनी में काम करते थे, मगर एक दिन कपल ने अपनी हाई पेड सैलरी वाली जॉब को छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया। इस फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी है। कपल ने समोसे को कई नई तरीके से पेश किया है. निधि और शिखर के मुताबिक बटर चिकन समोसा और कढ़ाई पनीर समोसा उनके सबसे ज्यादा बिकने वाले समोसे की वैरायटी है.
निधि सिंह और शिखर वीर सिंह नाम के इस कपल ने साल 2015 में अपनी नौकरी छोड़ दी थी और अगले साल बेंगलुरु में उन्होंने 'Samosa Singh' के नाम से अपनी दुकान शुरू की. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुकान पर हर महीने 30,000 समोसे बिकते हैं और इनका टर्नओवर 45 करोड़ रुपये है, यानी हर दिन 12 लाख रुपये की कमाई होती है. आज के समय में निधि और शिखर का 'समोसा सिंह' एक बेहद पॉपुलर समोसा ब्रांड बन चुका है.