Abdul Razak : 'मेरे मुंह से निकल गई'..., ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी के बाद अब्दुल रज्जाक ने मांगी माफी

Rozanaspokesman

अन्य, मीडिया वायरल

घटना तब हुई जब रज्जाक विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन और कोचिंग रणनीति के बारे में मीडिया से बात कर रहे थे। 

Abdul Razak apologizes after commenting on Aishwarya Rai

Abdul Razak apologizes after commenting on Aishwarya Rai: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के बाद अब अपनी कहीं बातों के लिए माफी मांग रहे है. बता दें कि  हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान रज्जाक ने ऐश्वर्या राय को लेकर को लेकर एक शर्मनाक एक टिप्पणी की जिससे सोशल मीडिया और साथी क्रिकेटरों में नाराजगी फैल गई। सभी उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यह घटना तब हुई जब रज्जाक विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन और कोचिंग रणनीति के बारे में मीडिया से बात कर रहे थे। 

रज्जाक ने  मौजुदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम  कप्तान बाबर आजम पर विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन न करने पर नराजी जताते हुए उनकी नीयत पर बात कर रहे थे तभी उन्होंने ऐश्वर्या राय का जिक्र किया। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए  ऐश्वर्या राय पर शज्ञमनाक बात कही. जिसमें उन्होंने एक भारतीय अभिनेत्री का अपमान किया था. जब तक मामला सुलझा, टिप्पणी तेजी से वायरल हो गई। इस पर जनता की ओर से तीखी प्रतिक्रिया हुई और अन्य क्रिकेटरों ने इसकी निंदा की।

जब रज्जाक  ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी कर रहे थे तब उनके साझ मंच पर पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और उमर गुल भी वहां मौजुद थे.  रज्जाक ने मौजूदा पाकिस्तान बोर्ड और टीम की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका खिलाड़ियों को पॉलिश करने का कोई इरादा नहीं है। इस दौरान रज्जाक ने अपनी जुबान पर काबू न रखते हुए कहा कि अगर आपकी सोच ये है कि   ऐश्वर्या राय से शादी करुं और उससे बच्चे भी खूबसूरत हो जाएं तो ऐसा कभी भी नहीं हो सकता। 

ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी

ये भी पढ़ें :  Aishwarya Rai News: पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ऐश्वर्या राय के बारे में किया अभद्र भाषा का प्रयोग, हंसते रहे अफरीदी

इस टिप्पणी के बाद सभी रज्जाक को सोशल मीडियो पर जमकर ट्रोल कर रहे थे. फैंस क्रिकेटर की जमकर आलोचना कर रहे हैं।  पाकिय्तान के पबर्व क्रिकेटर  शोएब अख्तर ने भी ट्विट करअब्दुल रज्जाक की निंदा की. 

अब्दुल रज्जाक ने मांगी माफी

ये भी पढ़ें : World Cup 2023,Ind vs NZ Semifinal: जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के सामने आज असली परीक्षा

इतने हंगामे के बाद अबअब्दुल रज्जाक ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा, "कल हम क्रिकेट कोचिंग और इरादों के बारे में बात कर रहे थे। मेरे मुंह से गलत शब्द निकल गए और मैंने गलती से ऐश्वर्या राय का नाम ले लिया। मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे माफी मांगता हूं। मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था" यह माफी टीम के पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट जगत की प्रमुख हस्तियों द्वारा रज्जाक की टिप्पणियों पर नाराजगी व्यक्त करने के बाद आई है।