Viral Video: युवक ने आईपैड पर बजाया सितार, टैलेंट देख आनंद फैन हुए आनंद महिंद्रा, आप भी सुने
मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी युवक के इस टैलेंट को देख हैरान रह गए हैं.
Young man played sitar on iPad Anand Mahindra share Video News In Hindi: आज के समय में हर एक कलाकार के लिए सोशल मीडिया वो मंच बन गया है, जहां वो अपनी कला को दुनिया के सामने रख सकते है. इस मंच पर लोग उनकी कलां की पहचान करते हैं उन्हें अपना प्यार भी देते हैं. रोज़ाना कई ऐसे वीडियो हमें देखने को मिलते हैं जिसमें व्यक्ति की प्रतिभा को देख हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक और शख्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसकी कला को देख मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी हैरान रह गए और उसे अपने फैंस के साथ शेयर करने से रोक नहीं पाए. वीडिया में युवक आईपैड पर सितार बजाते नजर आ रहा है. वो जिस तरह से आईपैड पर सितार बजा रहा है, उसकी धुन आपको अलग दुनिया में ले जा सकता है.
मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी युवक के इस टैलेंट को देख हैरान रह गए हैं. आनंद महिंद्रा ने उस युवक की तारीफ करते हुए यह वीडियो अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर किया है. जहां युवक के टैलेंट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं और लगातार उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
Lok Sabha Election 2024: इंतजार खत्म! लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान
आनंद महिंद्रा ने जिस युवक की तस्वीर साझा की है उसका नाम महेश राघवन है। दरअसल, महेश राघवन पहले से ही इंटरनेट पर काफी मशहूर हैं. आईपैड पर राघवन के सितार वादन के कई लोग फैन हैं. वह आईपैड पर कई शास्त्रीय और आधुनिक धुनें आसानी से बजा सकते हैं। उसकी उंगलियां आईपैड पर ऐसे घूमती हैं मानो वह कोई वाद्य यंत्र बजा रहा हो। महेश के इस टैलेंट से आनंद महिंद्रा भी हैरान हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके.
वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, ''मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर भविष्य में सभी संगीतकार आईपैड के साथ नजर आएं. हालाँकि, मैं यह नहीं कह सकता कि उन्हें ऐसे ऑर्केस्ट्रा के लिए इस्तेमाल किया जाएगा या नहीं, लेकिन महेश राघवन की प्रतिभा बेजोड़ है। महेश ने आनंद महिंद्रा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्रशंसा पाना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने हाथ जोड़कर इमोजी बनाकर आनंद महिंद्रा को धन्यवाद कहा।
(For more news apart from Young man played sitar on iPad Anand Mahindra share Video News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)