Kili Paul Video : एनिमल के 'अर्जन वैली' गाने पर किली पॉल ने बहन नीमा के साथ का बनाया वीडियो, अब हो रहा वायरल

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

वहीं अब जब एनिमल फिल्म और उसके गाने इतना ज्यादा ट्रेंड कर रहे है तो केली और नीमा पॉल पीछे कैसे रह सकते है.

Kili Paul Video

Kili Paul Video on Animal's 'Arjan Valley' song : तंजानिया के भाई -बहन किली पॉल (Kili Paul) और नीमा (Neema) की फेमस जोड़ी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने यह वीडियो हाल ही में रिलीज हुई एनिमल फिल्म के गाने अर्जन वैली पर बनाया है। दोनों साथ में गाना गाते हुए एक्शन करते नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. उनके इस वीडियो को 34 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

केली और नीमा पॉल अक्सर बॉलीवुड गानों पर बनाते रहते हैं वीडियो

गौरतलब है कि केली और नीमा पॉल अक्सर बॉलीवुड और पॉलीवुड के हिट गानों पर वीडियो बनाते हैं जो काफी वायरल होते हैं। दोनों सोशल मीडिया के जाने-माने चेहरे बन चुके है. हर वे लोग जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है वे इन्हें जरूर फॉले करते है. दोनों के कई वीडियों सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते है. 

वहीं अब जब एनिमल फिल्म और उसके गाने इतना ज्यादा ट्रेंड कर रहे है तो केली और नीमा पॉल पीछे कैसे रह सकते है. दोनो ने एनिमल के गाने अर्जन वैली पर लिपसिंग करके वीडियो शेयर किया है जो अब वायरल हो रहा है. लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं. 

बात अगर एनिमल मूवी की करें तो एनिमल फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो गए हैं और 15 दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म का कलेक्शन हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. 15 दिन की कमाई के साथ यह फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब है।

इसके साथ ही बता दें कि फिल्म का काफी विरोध हो रहा है क्योंकि फिल्म में सिखों की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है. फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर पंजाब में विरोध शुरू हो गया है. इस पर सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन की ओर से आपत्ति जताई गई है. इतना ही नहीं यूथ फेडरेशन ने सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को पत्र लिखकर फिल्म से विवादित सीन हटाने की मांग की है.

फिल्म परआरोप लगाया गया है कि अर्जन वली को एक गुंडे और गैंगस्टर के रूप में चित्रित किया गया है, और यह भी कहा गया है कि सिखों के चेहरे पर सिगरेट का धुआं उड़ाया गया है और एक अन्य सिख व्यक्ति की दाढ़ी पर चाकू रखा गया है। इस फिल्म से इन सभी सीन्स को हटाने की मांग की गई है.

बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ की INC MP रंजीत रंजन ने एनिमल मूवी में दिखाए गए वायलेंस पर सवाल उठाया था और कहा था कि महिलाओं के साथ डिसरेस्पेक्ट को फिल्मों के द्वारा जस्टिफाई करना ठीक नही है. एनिमल जैसी हमारे समाज और आज के युवा के लिए सही नहीं है. सेंसर बोर्ड इसे कैसे पास कर सकता है.

(For more news apart from Kili Paul Video News In Hindi  ', stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)