Zomato के Co-Founder Mohit Gupta ने दिया इस्तीफा, वजह जाने
जोमैटो के सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने अपने पद से दिया इस्तीफा
ZOMATO: फूड ऑर्डर और डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होनें इसके पीछे का कारण भी साफ कर दिया है।
मोहित गुप्ता साढ़े चार साल पहले ज़ोमैटो से जुड़े थे। उन्हें वर्ष 2020 में कंपनी के सीईओ के पद से पारी की शुरुआत की थी। हाल ही में कंपनी ने अपना आईपीओ लॉन्च किया था।
ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होनें इसके पीछे का कारण भी स्पष्ट कर दिया है।
Zomato के co-founder Mohit Gupta ने दिया इस्तीफा:
ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मोहित गुप्ता साढ़े चार साल पहले ज़ोमैटो से जुड़े थे। उन्हें वर्ष 2020 में कंपनी के सीईओ के पद से पारी की शुरुआत की थी। हाल ही में कंपनी ने अपना आईपीओ लॉन्च किया था।
क्यो दिया इस्तीफा:
कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना के अनुसार, गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि वह ज़ोमैटो से आगे बढ़ने का फैसला कर रहे हैं ताकि जीवन में अन्य क्षेत्रों में कुछ नया तलाश किया जा सके। जोमैटो ने कहा कि गुप्ता को कंपनी अधिनियम 2013 और सूचीबद्ध नियमों के तहत प्रमुख प्रबंधकीय कर्मी के रूप में नामित नहीं किया गया था।
बड़ी कंपनियों ने छोड़ा साथ:
टाइगर ग्लोबल ने खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमैटो में अपनी करीब आधी हिस्सेदारी बेच दी थी। इसके बाद जोमैटो में उसकी हिस्सेदारी 2.77 प्रतिशत रह गई थी। जोमैटो ने बताया था कि खुले बाजार में किए गए इस सौदे में टाइगर ग्लोबल ने अपने 18.45 करोड़ शेयर बेचे हैं।
इस बिक्री से पहले टाइगर ग्लोबल की कंपनी इंटरनेट फंड की जोमैटो में 5.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जोमैटो ने बताया कि 25 जुलाई से दो अगस्त 2022 के बीच कंपनी ने अपने 18.45 करोड़ शेयर बेचे है, जो 2.34 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इस बिक्री के बाद इंटरनेट फंड की जोमैटो में हिस्सेदारी घटकर 2.77 प्रतिशत रह गई है।