Fraud News: ट्रेन में सो रहे यात्रियों के फोन से जालसाज कर रहे हैं पैसा चोरी! जानें हैकर्स कैसे बनाते हैं निशाना
जब भी हम अपने स्मार्टफोन को चार्ज करते हैं तो उसमें डेटा केबल कनेक्ट करते हैं.
Fraudsters are stealing money from the phones of passengers sleeping in the train : अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, इन दिनों कई ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जिसमें पता चला है कि यात्रियों के खाते से अचानक पैसे गायब हो जाते हैं। ऐसा होने के पीछे कई कारण हैं और आज हम आपको इन्हीं बातों के बारे में जानकारी देंगे। ट्रेन में यात्रा के दौरान आपको बेहद सावधान रहने की भी जरूरत है।
जब भी हम अपने स्मार्टफोन को चार्ज करते हैं तो उसमें डेटा केबल कनेक्ट करते हैं. और हम सभी जानते है कि डेटा केबल का इस्तेमाल डेटा ट्रांसफर में भी होता है. इसकी मदद से स्मार्टफोन में डेटा या कोई भी सॉफ्टवेयर आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। ऐसे में जब भी आप किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपना स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए लगाएं तो इस बात का ध्यान रखे कि कोई आपके फोन का डेटा चोरी तो नहीं कर रहा.
ऐसे कर सकते हैं बचाबव
यहां आपको पता होना चाहिए कि जब भी हम अपने फोन को कनेक्ट करते है तो एक पॉप-अप आपके पोन पर दिखाई देता है. साथ ही आपको दो ऑपशन भी देखने को मिलते है. जिसमें आपको Allow और Decline मे से किसी एक पर टैप करना होता है. यहं आपको Decline पर क्लिक करना चाहिए। ऐसा करने से आपके फोन का डेटा सुरक्षित रहता है.
Safety Wire का इस्तेमाल
अगर आपको इस तरह के स्कैम से बचना है तो मार्केट में कई तरह के Safety Wire आते है जो सिर्फ फोन को चार्ज करने में काम आते है आप इस वायर को खरीद सकते है ताकि आप कहीं भी अपना फोन चार्ज करें तो आपका डेटा सुरक्षित रहें। बता दें कि इन Safety Wire में LED Indicator भी होता है जो आपको सतर्क करता है कि कोई आपके फोन से डेटा चोरी कर रहा है या नहीं।