Viral News: सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये साहसिक महिला, पलक झपकते काबू कर लिया सांप
एक निडर महिला को ऑफिस में छिपे एक बड़े सांप को पकड़ते हुए देखा जा सकता है
Viral News: सोशल मीडिया पर अपने अक्सर चौंका देने वाले वीडियो देखें होंगे। जिसको देखने के बाद आपकी भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसे ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। चलिए पहले आपको दिखाती हैं ये वीडियो फिर बताते हैं इसके वायरल होने की वजह..
इंटरनेट पर तेजी के साथ वायरल हो रहे इस वीडियो में, एक निडर महिला को ऑफिस में छिपे एक बड़े सांप को पकड़ते हुए देखा जा सकता है और उसे ऑफिस से बाहर ले जाते हुए भी देख सकते है।
वहीं महिला के इस साहसी कार्य ने वहां मौजूद लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। वीडियो ने कई लोगों का ध्यान खींचा है और वे इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया गया है। वायरल रिकॉर्डिंग में महिला बिना किसी डर के विशालकाय सांप को पकड़ती हुई दिख रही है। जब उसे सांप का स्थान बताया गया, तो उसने तुरंत पूरी सावधानी से अपने हाथ अंदर डाले और सांप के शरीर को पकड़ लिया। पहले तो घबराया हुआ सांप उसके हाथ के चारों ओर अपनी पूंछ लपेटता है, लेकिन बाद में शांत हो जाता है। फिर वह सांप को एक बैग में डाल देती है।
वहीं इस दौरान महिला ने बताया की कैसे सांप को शांत रखें और जब तक उसे पकड़ने के लिए कोई न आए तब तक उस पर नजर बनाए रखे।
(For more news apart from woman went viral on social media news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)