लोगों ने फ्लाइट को बनाया लोकल ट्रेन, उड़ते विमान में शुरू कर दी मारपीट! वीडियो वायरल

Rozanaspokesman

अन्य, मीडिया वायरल

विमान में सवार एक यात्री के अनुसार घटना 26 दिसंबर को उस वक्त हुई जब विमान हवाई पट्टी से उड़ान भरने ही वाला था। व्यक्ति अपनी मां के साथ कोलकाता जा...

People made the flight a local train, started fighting in the flying plane! video viral

New Delhi ; आपने अक्सर बसों और ट्रेन में लोगों को झगड़ते तो देखा ही होगा। लेकिन अब फ्लाइट्स भी इससे अछूती नहीं रही हैं.  बैंकॉक से कोलकाता जा रहे ‘थाई स्माइल एयरवेज’ के विमान में सवार कुछ यात्रियों के बीच  कथित तौर पर हाथापाई हो गई. विमान के अंदर हाथापाई का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि थाई स्माइल एयरवेज (Thai Smile Airways) के विमान में सवार 2 यात्रियों में आपस में कहा-सुनी होती है, और देखते ही देखते हाथापाई शुरू जाती है, थप्पड़ चलने लगते हैं

विमान में सवार एक यात्री के अनुसार घटना 26 दिसंबर को उस वक्त हुई जब विमान हवाई पट्टी से उड़ान भरने ही वाला था। व्यक्ति अपनी मां के साथ कोलकाता जा रहा था।

कोलकाता के रहने वाले यात्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ को घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी मां की चिंता हो रही थी क्योंकि जहां हाथापाई हुई वह उस सीटे के पास बैठी थीं। बाद में अन्य यात्रियों और विमान परिचारिका ने हाथापाई में शामिल लोगों को शांत कराया।

यात्री के मुताबिक मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

विमान मंगलवार तड़के कोलकाता पहुंचा। हालांकि, यह तुरंत पता नहीं चल सका है कि विमान के उतरने के बाद कोलकाता में अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई थी या नहीं। वीडियो में दो यात्री बहस करते दिख रहे हैं, उनमें से एक कहता है, ‘‘अपने हाथ नीचे करो’’ और फिर दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारना शुरू कर देता है। इसके बाद मारपीट में कुछ अन्य यात्री भी शामिल हो गए।.

वीडियो क्लिप में, दो यात्रियों को बहस करते देखा जा सकता है. उनमें से एक कह रहा…’शांति से बैठ जाओ’. दूसरा कहता है…’अपना हाथ नीचे रख’. फिर चंद सेकंड के भीतर मौखिक विवाद शारीरिक झड़प में बदल जाता है, और थप्पड़बाजी होने लगती है. 

इस्तांबुल से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान में एक यात्री और एक विमान परिचारिका के बीच नोकझोंक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पिछले सप्ताह प्रसारित हो गया था। विमान में भोजन के चयन को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हो गई थी। यह घटना 16 दिसंबर की है।. इंडिगो और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।