प्रियंका चाहर चौधरी का जीवन परिचय, जाने कैसा रहा सफर.. 

Rozanaspokesman

अन्य, पॉजीटिव स्टोरी

Big Boss 16 में प्रियंका चौधरी ने लोगो का दिल जीत कर अपनी अलग पहचान बना ली है 

Life introduction of Priyanka Chahar Chowdhary, know how was the journey.

Priyanka Choudhary: प्रियंका चौधरी बिग बॉस 16 के घर में कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दे रही है और अपने जबरदस्त गेम से भारत की जनता का दिल जीत रही है.

प्रियंका चौधरी का जन्म: 
प्रियंका चौधरी का जन्म राजस्थान के जयपुर शहर में 13 अगस्त 1996 को एक मध्यवर्ती हिंदू परिवार में हुआ था प्रियंका चाहर चौधरी उनका पूरा नाम है वही उनका असली नाम परी चौधरी है. प्रियंका चौधरी की वर्तमान में उम्र 26 वर्ष है , प्रियंका चौधरी की लंबाई 5 फुट 6 इंच है|

प्रियंका चाहर चौधरी का परिवार: 
प्रियंका चौधरी का परिवार जयपुर राजस्थान से ही संबंध रखता था प्रियंका चौधरी का परिवार के मध्यवर्ती हिंदू परिवार है प्रियंका चौधरी के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनका एक भाई भी है जो उन से छोटा है जिनका नाम योगेश चौधरी है, प्रियंका चौधरी की जाति जाट है|

प्रियंका चौधरी की शिक्षा: 
प्रियंका चौधरी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जयपुर से ही प्राप्त की है वहीं उन्होंने कॉलेज में स्नातक तक की डिग्री प्राप्त की है, इसके बाद वह एक्टिंग सीखने के लिए मुंबई आ गई जहां उन्होंने ड्रामा स्कूल में प्रवेश प्राप्त कर एक्टिंग सीखी और वहीं पर उन्होंने एक्टिंग करना भी शुरू कर दिया|

प्रियंका चौधरी का करियर: 
प्रियंका चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत एक बात और मॉडलिंग के रूप में की थी, वह मॉडलिंग के रूप में कई पंजाबी और हिंदी गानों में नजर आ चुकी है जिनमें मुख्य रुप से उन्होंने बब्बू मान द्वारा ‘ऑनलाइन’ (2016), ईशान कौरन द्वारा ‘माई बेवफा’ (2018) और रॉबिन सिद्धू द्वारा ‘हंजू’ (2020) जैसे गानों में काम किया है|

इसके बाद प्रियंका चौधरी को कलर्स टीवी के एक टीवी धारावाहिक ‘गठबंधन’ (2019) मैं देखा गया जहां पर उन्होंने शानदार एक्टिंग की थी इस धारावाहिक में उन्होंने सेजल पारेख नाम का रोल प्ले किया था| जिसके बाद प्रियंका चौधरी को साल 2020 में स्टार प्लस के 1 धारावाहिक ‘ये है चाहतें’ मैं देखा गया इस धारावाहिक में प्रियंका चौधरी कीर्ति “किट्टू” जैन का रोल प्ले कर रही थी |

इसके बाद साल 2021 में प्रियंका चौधरी ने कलर्स टीवी के एक मशहूर टीवी सीरियल ‘उड़ारियां में भाग लिया यह टीवी सीरियल काफी हिट साबित हुआ इसी की वजह से प्रियंका चौधरी का कैरियर ऊपर की तरफ आया | इसके अलावा प्रियंका चौधरी कई हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है जिनमें ‘पेंडिंग लव’ (2018), ‘लतीफ टू लादेन‘ (2018), और ‘कैंडी ट्विस्ट’ (2019) जैसी फिल्में मौजूद है|

Priyanka Choudhary को साल 2022 में कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के 16 सीजन में देखा गया , यह सीजन 1 अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ था|प्रियंका चौधरी ने लोगो का दिल जीत कर अपनी अलग पहचान बना ली है इस शो मे Priyanka Choudhary अलावा निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दु रोज़ी, अंकित गुप्ता, प्रियंका, चाहर चौधरी, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, गौतम सिंह विग, हलिन भनोट , टीना दत्ता ने भी भाग लिया था|