हरियाणा: कोरोना काल में टीचर ने सीखी फ्रेंच, आज 12 देशों के लोगों को सिखा रही हैं हिंदी

Rozanaspokesman

अन्य, पॉजीटिव स्टोरी

पिछले 3 सालों में वह 700 से ज्यादा विदेशियों को हिंदी सिखा चुकी हैं।

photo

पंचकुला: कोरोना काल एक ऐसा समय रहा जिसने कई लोगों से बहुत कुछ छीन लिया। कई लोगों का काम-काज ठप हो गया. लोग घर पर बेकार बैठे थे, वहीं कुछ लोगों ने कोरोना काल में घर बैठे ही काम सीखा और घर से ही अपना काम चलाया। ऐसी ही एक मिसाल बनी हैं पंचकुला स्कूल की टीचर। दरअसल स्कूल की शिक्षका डाॅ. अनु गुप्ता ने कोरोना के दौरान खाली समय में फ्रेंच सीखी और उसके बाद पहली बार सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड किया. धीरे-धीरे चैनल को हिंदी सीखने के इच्छुक विदेशियों से प्रतिक्रिया मिलने लगी। पिछले 3 सालों में वह 700 से ज्यादा विदेशियों को हिंदी सिखा चुकी हैं।

सेक्टर-4 सतलुज पब्लिक स्कूल की शिक्षका डाॅ. अनु गुप्ता फ्रेंच पढ़ाती हैं। इसके अलावा वह चैनलों पर फ्रेंच भाषी लोगों को बिल्कुल मुफ्त में हिंदी भी सिखाती हैं। अब वह फ्रांस, अफ्रीका, मोरक्को, कंबोडिया, बेल्जियम समेत एक दर्जन देशों के 2200 से ज्यादा फ्रेंच भाषियों को मुफ्त में हिंदी सिखा रही हैं।

 डॉ अनु ने कहा कि चैनल पर फ्रेंच भाषी लोगों को हिंदी सिखाने के बाद, उन्होंने एक स्कूल में शामिल होने का फैसला किया ताकि वह स्कूली बच्चों को फ्रेंच सिखा सकें।

इसके बाद 2022 से वह सतलज पब्लिक स्कूल में फ्रेंच टीचर के तौर पर पढ़ा रही हैं। स्कूल के बाद अपने खाली समय में वह सोशल मीडिया के जरिए फ्रेंच भाषी विदेशियों को हिंदी सिखाती हैं। वह अब तक यूट्यूब पर 300 से ज्यादा वीडियो अपलोड कर चुकी हैं. जिसे देश-विदेश के लोग बड़े चाव से देखते हैं और हिंदी सीखते हैं।