Nepali Female Climber: नेपाली मूल की महिला पर्वतरोही ने किया कमाल, सबसे कम समय में एवरेस्ट पर चढ़ने का बनाया रिकॉर्ड
गोरखा की फुंजो लामा बृहस्पतिवार सुबह छह बजकर 23 मिनट पर 8,848 मीटर ऊंची चोटी पर चढ़ गईं
A post shared by Phunjo_lama (@phunjo)
Nepali Female Climber: नेपाली मूल की एक महिला पर्वतारोही ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. महिला पर्वतारोही 15 घंटे से भी कम समय में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की है और ऐसा करने वाली वो पहली महिला पर्वतरोही बन गई हैं।
पर्यटन विभाग के सूत्रों के अनुसार, गोरखा की फुंजो लामा बृहस्पतिवार सुबह छह बजकर 23 मिनट पर 8,848 मीटर ऊंची चोटी पर चढ़ गईं और महिला पर्वतरोहियों में सबसे तेज एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पर्यटन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, लामा ने बुधवार को अपराह्न तीन बजकर 52 मिनट पर आधार शिविर से चढ़ाई शुरू की और बृहस्पतिवार सुबह छह बजकर 23 मिनट पर चोटी पर चढ़ गईं। वह आधार शिविर से 14 घंटे 31 मिनट में चोटी पर पहुंचीं।
Ambala Accident News: अंबाला में ट्रक और मिनीबस की टक्कर, सात लोगों की मौत, 20 घायल
लामा ने हांगकांग की पर्वतारोही का तोड़ा रिकॉर्ड
बता दे कि फुंजो लामा ने हांगकांग की एडा त्सांग यिन-हंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जो 2021 में 25 घंटे और 50 मिनट में एवरेस्ट की चोटी पर पहुंची थीं।
जानकारी दे दे कि इससे पहले नेपाल के दिग्गज पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने बुधवार को 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करके इतिहास रचा था। शेरपा ने 10 दिन पहले दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर सबसे अधिक बार चढ़ने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
(For more news apart from Nepali Female mountaineer made record of climbing Everest in the shortest time News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)