World Largest Crocodile: दुनिया के सबसे बड़े मगरमच्छ ने ली अंतिम सांस

Rozanaspokesman

अन्य, सोशल

कैसियस बहुत बूढ़ा था और माना जाता था कि वह जंगली मगरमच्छ से कहीं अधिक वक्त तक जिंदा रहेगा।

World largest crocodile dies news in hindi

World Largest Crocodile Dies News In Hindi: विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले इंसान की कैद में रहे सबसे बड़े 18 फीट के ऑस्ट्रेलियाई मगरमच्छ की मौत हो गई है। मरीनलैंड मेलानेशिया क्रोकोडाइल हैबिटेट के मुताबिक, कैसियस नामक इस मगरमच्छ की उम्र 110 साल से अधिक थी। हैबिटेट ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उसका वजन एक टन से ज्यादा था और उसकी सेहत 15 अक्तूबर से बिगड़ने लगी थी।

क्वींसलैंड के पर्यटक शहर केर्न्स के पास ग्रीन आइलैंड पर स्थित इस संगठन ने आगे बताया कि कैसियस बहुत बूढ़ा था और माना जाता था कि वह जंगली मगरमच्छ से कहीं अधिक वक्त तक जिंदा रहेगा। कैसियस की बहुत याद आएगी, लेकिन उसके लिए हमारा प्यार और यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। पड़ोसी उत्तरी क्षेत्र से लाए जाने के बाद 1987 से यह अभयारण्य ही कैसियस का घर था।

कैद में दुनिया के सबसे बड़े खारे पानी का मगरमच्छ होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी कैसियस के नाम दर्ज है। उसने यह खिताब फिलीपीन के 20 फीट 3 इंच के मगरमच्छ लोलोंग की 2013 में हुई मौत के बाद हासिल किया था।

(For more news apart from World largest crocodile dies News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)