'सनातन धर्म' को लेकर उदयनिधि स्टालिन के बयान पर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

Rozanaspokesman

अन्य, सोशल

प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक के दौरान यह बात कही.

photo

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे और राज्य मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि उदयनिधि के 'सनातन धर्म' से जुड़े बयान पर उचित प्रतिक्रिया की जरूरत है।. प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक के दौरान यह बात कही.

बता दें कि तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने यह टिप्पणी कर विवाद पैदा कर दिया था कि 'सनातन धर्म' समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसे खत्म करने की जरूरत है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने 'सनातन धर्म' की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से की और कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं बल्कि उन्हें नष्ट कर देना चाहिए.