Amarnath Yatra 2024: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हो जाए तैयार, अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था हुआ रवाना

Rozanaspokesman

अन्य, सोशल

पहला जत्था जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्री निवास से शुक्रवार तड़के चार बजे रवाना हुआ।  

Amarnath Yatra 2024 First group left for Amarnath Yatra News In Hindi

Amarnath Yatra 2024 Update: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए इंतजार में बैठे हजारों श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. क्योंकि वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है। श्री अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्री निवास से शुक्रवार तड़के चार बजे रवाना हुआ।  

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार (28 जून) सुबह 4.30 बजे जम्मू बेस कैंप से तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रद्धालुओं का यह जत्था दोपहर 2 बजे दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और मध्य कश्मीर के बालटाल पहुंचेगा. शुक्रवार को सुरक्षा काफिले के साथ सभी तीर्थयात्री घाटी के लिए रवाना होंगे और शनिवार (29 जून) को अमरनाथ के दर्शन करेंगे।

52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को दो मार्गों से शुरू होगी - अनंतनाग में पारंपरिक 48 किमी लंबा नानवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल में छोटा, लेकिन कठिन, 14 किमी बालटाल मार्ग।  बता दे कि अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत बुधवार से हो गई थी.

अधिकारियों के मुताबिक, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 1600 तीर्थयात्री कश्मीर की यात्रा के लिए भगवती-नगर आधार शिविर पहुंचे। बेस कैंप पर भीड़ जुट रही है. महिलाओं समेत 800 से ज्यादा साधु पारंपरिक राम मंदिर और गीता भवन पहुंचे. 

सुरक्षा की बात करें तो जम्मू-कश्मीर पुलिस की सुरक्षा शाखा ने जम्मू में अमरनाथ बेस कैंप के आसपास के इलाके में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है. जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विनोद कुमार के मुताबिक यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. भगवती नगर इलाके में बेस कैंप के लिए तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जम्मू शहर में आवास और पंजीकरण केंद्र भी कड़ी सुरक्षा के घेरे में हैं।  इसके अलावा पुलिस ने इस हाईवे पर भी सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं, जहां से रोजाना यात्री गुजरेंगे.

बेस कैंप पर 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि कैंप के अंदर और आसपास चौबीसों घंटे निगरानी रखने के लिए 360 डिग्री कैमरों के साथ बॉडी स्कैनर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की कई कंपनियां तैनात की गई हैं.

(For more news apart from Amarnath Yatra 2024 First group left for Amarnath Yatra News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)