महाराष्ट्र : पिता के इलाज के लिए युवक ने की चोरी, गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राज्य

आरोपी की पहचान मुर्बाद के वैभव मुरबदे के तौर पर हुई है।

Maharashtra: Youth commits theft for father's treatment, arrested
Maharashtra: Youth commits theft for father's treatment, arrested

ठाणे  :  महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने बीमार पिता के महंगे इलाज का खर्च उठाने के लिए कथित तौर पर चोरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। डोंबिविली के विष्णु नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस से पिछले सप्ताह घर में घुसकर 5.92 लाख रुपये के गहने चोरी किए जाने के एक मामले की शिकायत की गई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस के जांच दल ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसके आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मुर्बाद के वैभव मुरबदे के तौर पर हुई है।

अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता के इलाज का खर्च नहीं उठा पा रहा था, इसलिए उसने चोरी की। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है।