PM Modi In West Bengal: PM मोदी ने आरामबाग में 7,200 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

राज्य

उन्होंने कहा, "हमारा प्रयास है कि पश्चिम बंगाल में रेलवे का आधुनिकीकरण उसी गति से हो, जैसा देश के अन्य हिस्सों में हो रहा है।"

PM Modi In West Bengal

PM Modi inaugurates several projects worth Rs 7,200 crore in Arambagh,West Bengal News In Hindi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के आरामबाग क्षेत्र में 7,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने यहां रेल, बंदरगाह, तेल पाइपलाइन, एलपीजी आपूर्ति और अपशिष्ट जल शोधन जैसे क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया।

कार्यक्रम में उन्होंने कहा,  "21वी सदी का भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हम सभी ने मिलकर 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य तय किया है.  देश का गरीब, किसान, महिला और युवा, ये देश की प्राथमिकता है। हमने निरंतर गरीब कल्याण से जुड़े कदम उठाए हैं, जिसका परिणाम आज दुनिया देख रही है। पिछले 10 वर्षो में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये दिखाता है कि हमारी सरकार की दिशा, नीतियां, निर्णय सही है और उसका मूल कारण निर्णय सही है।"

उन्होंने कहा, "हमारा प्रयास है कि पश्चिम बंगाल में रेलवे का आधुनिकीकरण उसी गति से हो, जैसा देश के अन्य हिस्सों में हो रहा है।"

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज स्वतंत्र भारत में देश की समृद्धि और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर फिर से पूरे गौरव से नई ऊंचाई प्राप्त कर रही है। ये हम सभी का सौभाग्य है की 5 सदियों के इंतजार के बाद, 500 सालों के बाद प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजे हैं।"

पीएम मोदी ने कहा, "संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दी। जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की और ममता दीदी से मदद मांगी तो उन्हें बदले में क्या मिला? मुख्यमंत्री दीदी ने, बंगाल सरकार ने TMC के नेता को बचाने के लिए जो भी कर सकते थे पूरी शक्ति लगा दी... TMC के राज में TMC का ये अपराधी नेता करीब-करीब दो महीने तक फरार रहा। कोई तो होगा ना जो उनके बचाता होगा?..."

पीएम मोदी ने आगे कहा, "मेरी गारंटी है...  मैं बंगाल के लोगों से वादा करता हूं कि लूटने वालों को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है।  मोदी इनकी गालियों और हमले से डरने वाला नहीं है, झुकने वाला नहीं है। जिसने गरीब को लूटा है, उसको लौटाना ही पड़ेगा।"

(For more news apart from PM Modi inaugurates several projects worth Rs 7,200 crore in Arambagh,West Bengal News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)