Karnataka Accident News: कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में पांच तीर्थयात्रियों की मौत

Rozanaspokesman

राज्य

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना जिले के कोल्लेगल तालुका के चिक्किंदुमडी में हुई।

Karnataka Accident Five pilgrims died Latest News In Hindi

Karnataka Accident Five pilgrims died Latest News In Hindi: चामराजनगर जिले में माले मदेश्वर मंदिर जा रहे पांच तीर्थयात्रियों की शनिवार को उस समय मौत हो गई, जब उनकी कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना जिले के कोल्लेगल तालुका के चिक्किंदुमडी में हुई। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह के लिए पहाड़ी पर स्थित मंदिर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

( For More News Apart From Karnataka Accident Five pilgrims died Latest News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)