Naxalites Encounter: 38 लाख के इनामी 3 नक्सली पुलिस एनकाउंटर में ढेर

Rozanaspokesman

राज्य

मुठभेड़ के बाद मौके से तीन नक्सलियों के शव, हथियार और अन्य सामग्री बरामद हुई है।

Naxalites Encounter (सांकेतिक फोटो)

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। यहां गढ़चिरौली जिले के केदमारा जंगल में  पुलिस ने 38 लाख के इनामी 3 नक्सली (Naxali) को मार गिराया है। बता दें कि रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में दलम कमांडर समेत तीन नक्सली मारे गए।

गढ़चिरौली के SP नीलोत्पल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माने राजाराम और पेरिमिली सशस्त्र चौकी के बीच वन क्षेत्र में नक्सलियों के पेरिमिली और अहेरी दलम के सदस्य डेरा डाले हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की सी-60 फोर्स की दो यूनिट को तलाशी अभियान के लिए जंगल में  भेजा गया था।

अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, फिर पुलिस ने भी जबावी कर्रवाई की। मुठभेड़ के बाद मौके से तीन नक्सलियों के शव, हथियार और अन्य सामग्री बरामद हुई है।

प्राथमिक जांच के अनुसार मृतकों में से एक की पहचान पेरिमिली दलम के कमांडर बिटलू मदावी के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य की पहचान पेरिमिली दलम के वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत के रूप में हुई है। 

बता दें, पिछले महीने के आखिरी हफ्ते में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़े हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 10 जवान बलिदान हुए थे।