Sachin Pilot Divorce News: सचिन पायलट का हुआ तलाक, चुनावी हलफनामे में किया खुलासा!

Rozanaspokesman

राज्य

पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करते समय जो हलफनामा दिया है,...

photo

Sachin Pilot Divorce News in hindi:  कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज राजस्थान की टोंक विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस चुनावी हलफनामे में पायलट के नीजी जिंदगी के बारें में बड़ा खुलासा हुआ है. दरहसल,  सचिन पायलट ने अस चुनावी हलउनामें में खुद को तलाकशुदा बताया है. पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करते समय जो हलफनामा दिया है, उसमें उन्होमने खुुद को तलाकशुदा बताया है.

हलफनामे में खुद को बताया तलाकशुदा

 बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में पायलट ने अपने हलफनामे में सारा पायलट ( सचिन पायलट की पत्नी) का जिक्र किया था लेकिन वहीं 2023 के हलफनामे में उन्होंने खुद को तलाकशुदा बताया है. 

बता दें कि सचिन पायलट की शादी जनवरी 2004 में सारा पायलट  से हुई थी जो कि जम्मू-कश्मीर के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी है।  वहीं सचिन और सारा के दो बेटे अरन और विहान है।

पहले भी हो चुकी है तलाक की चर्चा

 यहां जानकारी दे दें कि सचिन पायलट और सारा के अलग होने की चर्चा पहले भी हुई थी। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान सचिन पायलट और सारा के ब्रेकअप की चर्चाएं थीं, जिसे उस समय अफवाह बताया गया था.

पायलट की संपत्ति को लेकर खुलासा

 चुनावी हलफनामे एक और खुलासा हुआ है. यह खुलासा उनकी संपत्ति के बारे में है. दरहसल खुलासा हुआ है कि सचिन पायलट की संपत्ति पांच साल में लगभग दोगुनी हुई  है. बता दें कि 2018 के हलफनामे में सचिन ने अपनी संपत्ति 3.8 करोड़ रुपये बताई थी, वहीं इस साल यानी 2023 के हलफनामे में यह बढ़कर करीब 7.5 करोड़ रुपये बताई गई है.

(For more news apart from Sachin Pilot Divorce News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)