सरकारी स्कूल के क्लर्क ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग, बुरी तरह झुलसा

Rozanaspokesman

राज्य

पीड़ित क्लर्क का नाम रामसुख मेघवाल (55) है।

Clerk of government school set himself on fire by sprinkling petrol, badly burnt

नागौर : उत्तर प्रदेश के नागौर में एक सरकारी स्कूल के क्लर्क ने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर लगा ली। आग की वजह से व्यक्ति 80 फीसदी तक झुलस गया। घटना  नागौर के पीलवा में गुरुवार सुबह घटी। आरोप है कि ट्रांसफर होने के बाद भी प्रिंसिपल उसे रिलीव नहीं कर रही थी।  घटना के समय मौजूद लोगों ने क्लर्क को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने खुद को आग लगा ली थी । बता दें कि अजमेर के जेएलएन अस्पताल में क्लर्क का इलाज चल रहा है।

पीड़ित क्लर्क का नाम रामसुख मेघवाल (55) है। रामसुख  ने स्कूल की प्रिंसिपल सीमा चंदेल पर आरोप लगाया कि वो उन्हें ट्रांसफर होने के बाद भी उसे रिलीव नहीं कर रही थी। बताया जा रहा है कि क्लर्क रामसुख का ट्रांसफर 15 दिन पहले पीलवा स्कूल में हो गया था। रामसुख बस्सी का ही रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक रामसुख मेघवाल पांच दिन पहले स्कूल के ऑफिस में पेट्रोल की बोतल लेकर आए थे, जिसे वहीं रख दिया था।