Maharashtra Helicopter Crashes News: लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ निजी हेलीकॉप्टर, जानें क्या है पूरा मामला
हालाँकि, हेलिकॉप्टर का पायलट इस दौरान सुरक्षित बताया जा रहा है। लेकिन इस हादसे के सही कारण सामने नहीं आ सके है।
Maharashtra Helicopter Crashes News In Hindi : महाराष्ट्र में आज एक निजी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त का शिकार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में हेलीकॉप्टर चालक की जान बच गई। वहीं हादसे में हेलीकॉप्टर पूरी तरह से तहस नहस हो गया।
जानकारी के मुताबिक शिवसेना की उपनेता सुषमा अंधारे को लेने के लिए उड़ान भर रहा एक निजी हेलीकॉप्टर शुक्रवार को लैंडिंग के बाद अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि सामने आए वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे हेलीकॉप्टर को एक अज्ञात स्थान पर लैंडिंग का प्रयास करते हुए देखा गया और अचानक वह घूमता, लड़खड़ाता हुआ, संतुलन खोता हुआ और फिर एक खुले मैदान पर धूल के बादल में तेज आवाज के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हालाँकि, हेलिकॉप्टर का पायलट इस दौरान सुरक्षित बताया जा रहा है। लेकिन इस हादसे के सही कारण सामने नहीं आ सके है। वहीं पुलिस और बचाव दल घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है।
फिलहाल ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की किन कारणों की वजह से ये हादसा पेश आया। वहीं इसकी क्या कुछ वजह रही।
(For more news apart from Private helicopter crashed during landing news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)